भारत से मुकाबले के पहले पाकिस्तान को झटका छिन गया नंबर वन का ताज

एशिया कप में भारत के साथ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। उसकी वनडे रैंकिंग में नंबर वन का ताज छिन गया है और उसे पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया और नंबर वन टीम का खिताब हासिल कर लिया। बता दें कि इससे पहले तक पाकिस्तान पहले नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज था। इस रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर है।
किसके कितने अंक?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों टीमों ने 25 मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया 121 अंकों के साथ सबसे ऊपर है, जबकि पाकिस्तान के 120 अंक हैं। भारत 114 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। 10 सितंबर को होने वाले एशिया कप में होनेवाले मैच में अगर पाकिस्तान भारत से जीत जाता है, तो उसे फिर से नंबर वन की पोजिशन हासिल हो जाएगी। वहीं भारत से हारने की स्थिति में टीम की पोजिशन और नीचे खिसक सकती है।
ऑस्ट्रेलिया को मिली बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 सीरीज़ में 3-0 से जीत दर्ज की थी। वहीं जबकि वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट से जीत हासिल कर बढ़त हासिल कर ली है।ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच उसी मैदान में शनिवार, 09 सितंबर को रात 9 बजे से खेली जाएगी। इस मैच में जीत से ODI रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के प्वाइंट्स और ज्यादा हो जाएंगे, और पाकिस्तान के लिए उससे आगे निकलना मुश्किल होगा।