ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

मुरैना व धौलपुर के बीच में रेलवे ट्रेक के क्षतिग्रस्त होने से कई ट्रैन हुई प्रभावित, जाने कौन सी हैं ये ट्रैन

Gwalior News: रेलवे की टीम ने क्षतिग्रस्त को दुरुस्त कर दिया और 10.50 बजे ट्रैक को ट्रेनों के आवागमन को खोल दिया गया। लेकिन फिर भी रेलवे ने इस घटना के बाद कई ट्रैनों को रद कर दिया और कई ट्रेनों के रूट प्रभावित हो गए।

• गाडी संख्या 12192 जबलपुर – निजामुद्दीन एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए ग्वालियर-इटावा-गाज़ियाबाद-निजामुद्दीन होकर सचालित की जा रही है।

• गाडी संख्या 12617 एर्नाकुलम – निजामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन करते हुए ग्वालियर-इटावा-गाज़ियाबाद-निजामुद्दीन होकर सचालित की जा रही है।

• गाडी संख्या 12781 मैसूर – निजामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन करते हुए बीना-कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है।

• गाडी संख्या 18237 बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए बीना-कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है।

• गाडी संख्या 12807 विशाखापत्तनम -अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए बीना-कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है।

• गाडी संख्या 12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए बीना-कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है ।

• गाडी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है।

• गाडी संख्या 14211 ग्वालियर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 10.09.23 रद्द की गयी है ।

• गाडी संख्या 12192 जबलपुर – निजामुद्दीन एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसको अब नियमित रूट से संचालित किया जा रहा है ।

• गाडी संख्या 12617 एर्नाकुलम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसको अब नियमित रूट से संचालित किया जा रहा है ।

• गाडी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी ट.-फिरोजपुर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसको अब नियमित रूट से संचालित किया जा रहा है।

• गाडी संख्या 11077 पुणे –जम्मूतवी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसको अब नियमित रूट से संचालित किया जा रहा है।

• गाडी संख्या 11808 आगरा –वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसीएक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 10.09.23 का सञ्चालन पूर्णतः रद्द किया किया जा रहा है ।

• गाडी संख्या 18237 बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसको अब नियमित रूट से संचालित किया जा रहा है।

• गाडी संख्या 12807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसको अब नियमित रूट से संचालित किया जा रहा है।

• गाडी संख्या 12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसको अब नियमित रूट से संचालित किया जा रहा है ।

• गाडी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसको अब नियमित रूट से संचालित किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button