गाय के नाम राजनीति करने वालों को नहीं है गौ माता की परवाह, कांग्रेस विधायक ने शेयर किया चौकाने वाला वीडियो

अहमदाबाद : कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने गुजरात कांग्रेस के एक वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि, गाय पर राजनीति करने वालों को गाय की कितनी परवाह है वह आप स्वयं देख सकते हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि, एक जगह पर गायों को रखा गया है। यह वीडियो देख हर कोई हैरान है क्योंकि छोटी से जगह में बहुत साड़ी गायों को रखा गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जहां पर गायो को रखा जा रहा है वहां पपैर रखने की भी जगह नहीं है। ऐसे में गौ माता की ऐसी हालत देखकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है।
गुजरात कांग्रेस ने भी शेयर किया ये
गुजरात कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, अहमदाबाद मम्युनिसिपल कॉरपोरेशन पशुओं को पकड़ने का कार्य कर रहा है, लेकिन जिन हालात में पशुओं को रखा जा रहा है वो दिल दहलाने वाला है। ये वीडियो आज का बहेरामपुरा विस्तार का है जहाँ कॉर्पोरेशन पशुओं को पकड़कर रखता है। पशु ठीक से बैठ भी नहीं सकता ऐसी व्यवस्था अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा की जा रही है। एक तरफ़ भाजपा गाय के नाम पर वोट माँगती है लेकिन जब उनके देखभाल करने की बात आती है तो परिस्थिति बिलकुल विपरीत हो जाती है।