जोरों-शोरों से चल रही है ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग, रश्मिका मंदाना ने सेट से शेयर की फोटोज

‘पुष्पा द राइज’ के बाद से ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्मा द रुल’ को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं। फिल्म मेकर्स भी अब फिल्म से जुड़ी अपडेट दर्शकों के साथ साझा कर रहे हैं। हाल ही में अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ में अपने लुक की जानकारी फैंस से शेयर की थी। वहीं अब ‘श्रीवल्ली’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। रश्मिका ने ‘पुष्पा 2’ के सेट से कुछ फोटोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। जिसे देखने के बाद फैंस में ‘पुष्पा द रूल’ को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
शुरू हो चुकी है पुष्पा 2 की शूटिंग
‘पुष्पा’ के फैंस मूवी के सीक्वल से जुड़ी हर छोटी- बड़ी अपडेट को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। हाल ही में श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना ने फिल्म के सेट से एक एक्सक्लूसिव तस्वीर साझा की है। जिसे देखने के बाद लोग फिल्म को लेकर अंदाजा लगाने लगे हैं कि इस बार शायद श्रीवल्ली कुछ अलग अवतार में दिखाई देने वाली है। रश्मिका ने जो फोटो शेयर की है, उसमें एक आलीशान घर नजर आ रहा है। फोटो को देख कहा जा सकता है कि पुष्पा द रुल काफी ग्रैंड होने वाली है।
रईस अंदाज में नजर आएगी श्रीवल्ली
रश्मिका ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा ‘पुष्पा 2।’ इस पोस्ट से लोग कयास लगा रहे हैं कि फिल्म में श्रीवल्ली, रानी बनकर राज करने वाली है। मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग मेकर्स काफी जोर-शोर से कर रहे हैं। फिल्म कुछ ही महीनों बाद थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इसी को देखते हुए मेकर्स फिल्म को परफेक्ट बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। ‘पुष्पा द राइज’ को जनता से मिले प्यार को बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने वादा किया था कि पुष्पा का अगला पार्ट पहले से भी ज्यादा शानदार होगा।
22 मार्च को रिलीज होगी पुष्पा 2
बता दें कि पुष्पा द रुल का निर्देशन सुकुमार ने किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में हैं। ‘पुष्मा: द रूल’ का प्रोडक्शन माइथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया मिलकर कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 22 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो सकती है।