मुख्य समाचार
थाना सिटी कोतवाली द्वारा 17 साल से कई प्रकरणों में फरार स्थायी वारंटी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार।
मुरैना। थाना कोतवाली मुरैना के कई प्रकरण में लगातार 17 साल से फरार चल रहे आरोपी राजू जोशी पुत्र हाकिम जोशी निवासी इस्लामपुरा मुरैना हाल मरघट पहाडी वैष्णो देवी माता मंदिर के पीछे पहाडी थाना झाँसी रोड ग्वालियर को कोतवाली की टीम ने मय अवैध हथियार एक 315 बोर के कट्टे के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे फरार स्थायी वारण्टियो की धरपकड हेतु टीम गठित कर वारण्टी पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशो का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता के द्वारा भी दिशा निर्देशन मे थाना कोतवाली मुरैना की टीम ने पिछले 17 साल से लगातार फरार चल रहे आरोपी राजू जोशी पुत्र हाकिम जोशी निवासी इस्लामपुरा मुरैना हाल मरघट पहाड़ी वैष्णो देवी माता मंदिर के पीछे पहाड़ी थाना झाँसी रोड ग्वालियर को गिरफ्तार किया, जिसके थाना कोतवाली मुरैना में 05 स्थायी वारण्ट लम्बित थे आज दिनांक 06.09.2023 को थाना प्रभारी सुनील खेमरिया के व्दारा उपनिरी बलवीर सिंह को मय फोर्स के स्थायी वारण्टी तामील हेतु रवाना किया था, जो उपनिरी बलवीर सिंह को इस्लामपुरा मे जरिये मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये वारदात करने की नियत से इस्लामपुरा कलारी के पास खड़ा है, मुखबिर की सूचना पर से दबिस दी गयी तो मौके पर राजू जोशी पुत्र हाकिम जोशी निवासी इस्लामपुरा मुरैना हाल नहर वाली माता के पीछे पहाडी ग्वालियर थाना झाँसी रोड ग्वालियर का अवैध हथियार 315 बोर का देशी कट्टा मय 315 बोर के जिन्दा राऊण्ड के साथ मिला , जिससे उक्त अवैध कट्टा राऊण्ड को जप्त किया गया, पूछताछ पर थाना कोतवाली मुरैना के 17 वर्ष से लम्बित पाँच मामलो मे स्थायी वारण्टी होने से उक्त मामलो के स्थायी वारण्ट तामील कराये गये। आरोपी के थाना कोतवाली मुरैना के अतिरिक्त सिविल लाईन, स्टेशन रोड, जौरा तरफ भी स्थायी वारण्ट पेडिंग होने की जानकारी ली जा रही है। जप्त मशरुका- एक अवैध हथियार 315 बोर का देशी कट्टा मय 315 बोर के जिन्दा राऊण्ड जप्त किया गया जिसकी कुल कीमती 3500/- रुपये का जप्त किया गया। उल्लेखनीय भूमिका उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुनील खेमरिया मय स्टाफ, उनि बलवीर सिंह, उनि सोवरन सिंह यादव सउनि सुरेन्द्र सिंह यादव, प्रआर 869 अनिल राठौर, प्र. आर. 683 वृजेन्द्र पारासर, आर 435 संजीव अटल की सराहनीय भूमिका रही।
