विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम की हुई घोषणा डीकॉक ने किया संन्यास का एलान

बीसीसीआई के बाद, साउथ अफ़्रीका ने भी विश्व कप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। टीम में तेम्बा बवूमा, अनरिख़ नॉर्ख़िए, मार्को यानसन, सिसांडा मगाला और रेज़ा हेंड्रिक्स पहली बार विश्व कप टीम का हिस्सा बने हैं। साथ ही केशव महाराज को शामिल किया गया है। मार्च के महीने में केशव के पैर में चोट लग गई थी लेकिन अब वो फिट हो चुके हैं। केशव के अलावा टीम में एक और स्पिनर तबरेज़ शम्सी भी हैं। इसके अलावा ऐडन मारक्रम भी अपने पार्ट टाइम ऑफ़ स्पिन से भारतीय पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं। ये तीनों खिलाड़ी भी पहली बार वनडे में विश्व कप में शामिल होंगे।
साउथ अफ़्रीका टीम
तेम्बा बवूमा, जेराल्ड कूट्ज़ा, क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक़ क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज,ऐडन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, अनरिख़ नॉर्ख़िए, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान दर दुसें।
क्विंटन डिकॉक लेंगे संन्यास
टीम की घोषणा के फौरन बाद साउथ अफ़्रीका के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने भी वनडे से संन्यास का एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि विश्व कप के मैचों के बाद वो वनडे क्रिकेट नहीं खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2021 में परिवार के साथ अधिक समय बिताने की बात कहकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने जुलाई 2023 में आख़िरी बार मेजर क्रिकेट लीग खेला था। डिकॉक के नाम 140 वनडे में 17 शतकों और 29 अर्धशतकों की मदद से 44.85 की औसत के साथ 5966 रन हैं।