अभद्र इशारे पर गौतम गंभीर की सफाई – देश के खिलाफ एक शब्द बर्दाश्त नहीं

पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद एक बार फिर विवादों में घिर गये हैं। सोशल मीडिया उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो दर्शकों की ओर अभद्र इशारा करते दिख रहे हैं। श्रीलंका में चल रहे एशिया कप 2023 मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर एक वीडियो में दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे विराट कोहली के प्रशंसकों के खिलाफ बता रहे हैं, तो कुछ धोनी समर्थकों के खिलाफ उनका गुस्सा साबित करने में जुटे हैं। लेकिन गौतम गंभीर ने इसे लेकर कुछ और ही खुलासा किया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साफ बताया कि उनका इशारा किसके लिए था।
खेल देखें, राजनीति ना करें
एशिया कप 2023 के दौरान वायरल वीडियो पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर जो दिखाया जाता है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि लोग जो दिखाना चाहते हैं वही दिखाते हैं। सच्चाई ये है कि वहां 2-3 पाकिस्तानी थे जो भारत विरोधी नारे लगा रहे थे और कश्मीर पर बोल रहे थे। तो यह मेरा स्वाभाविक और प्रतिक्रिया थी। मैं अपने देश के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकता। आप यहां खेल देखने आए हैं तो अपनी टीम को सपोर्ट कीजिए, राजनीति मत कीजिए।’
देखिये सोशल मीडिया पर वायरल गौतम गंभीर का ये वीडियो –