ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
मनोरंजन

से लेकर ‘द फ्लैश’ तक, ओटीटी पर देखें हाॅलीवुड की ये 5 एक्शन पैक्ड फिल्में

2023 बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री के लिए काफी लकी रहा है। जहां एक तरफ बाॅलीवुड को लंबे समय के बाद दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं, हॉलीवुड की मिशन इम्पाॅसिबल और ओपनहाइमर जैसी बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया है। सिनेमाघरों में दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के बाद अब फाइनली हॉलीवुड की बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। ये फिल्में पहले ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं। इस फेस्टिव सीजन आप इन हॉलीवुड मूवीज को घर बैठे अपने परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं। ये सभी एक्शन भरी शानदार हाॅलीवुड फिल्में थिएटर में अपना रन टाइम पूरा करने के बाद अब ओटीटी पर आ चुकी हैं। इन फिल्मों से कुछ हाॅलीवुड एक्टर्स ने दर्शकों के बीच में अपना अलग ही क्रेजी लेवल सेट कर दिया है।

मिशन इम्पाॅसिबल: डेड राॅकिंग पार्ट वन

मिशन इम्पाॅसिबल के सभी 7 पार्ट में टाॅम क्रूज की एक्टिंग को लोगों ने बेहद पसंद किया है। मिशन इम्पाॅसिबल के एथन हंट हर सीजन में नए और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के साथ दिखाई देते हैं। फिल्म के हर एक शाॅट दर्शकों को हैरान कर देने वाले हैं। इस बार फिल्म का डेड रॉकिंग पार्ट वन कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहा है। फिल्म में टाॅम क्रूज ने हाई स्टंट सीन्स को खुद किया है। उनके सिग्नेचर रन सीक्वेंस ने एक बार फिर लोगों को इंप्रेस कर दिया। इस शानदार फिल्म को ऐसे ही न जाने दें। जल्द ही यह फिल्म Paramount Plus पर रिलीज होगी।

द फ्लैश

द फ्लैश फिल्म साल 2023 की अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म है। यह फिल्म डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर पर आधारित है। फिल्म में Ezra Miller ने बैरी एलेन, Michael Keaton और Ben Affleck ने बैटमैन के किरदार को निभाया है। इस फिल्म को Andy Muschietti ने डायरेक्ट किया है। वहीं, Christina Hodson ने इसे लिखा है। इस फिल्म को क्रिटिक्स का मिलाजुला रिव्यू मिला है। फिल्म ने दुनियाभर में 268 मिलियन से भी ज्यादा की कमाई की। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

xXx-Return Of Xander Cage

यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी, लेकिन इसे आज भी हॉलीवुड की वन ऑफ द बेस्ट एक्शन मूवी मानी जाती है। फिल्म में Xander Cage की कहानी को दिखाया गया है, जो पूर्व xXx एजेंट रहता है। उसे ड्यूटी पर वापस बुलाया जाता है। उसका मिशन है, पैंडोरा बॉक्स (एक सैटेलाइट कंट्रोलिंग डिवाइस) हासिल करना, जिसे न्यूयॉर्क के सीआईए ऑफिस से चुरा लिया गया है। विन डीजल स्टारर 85 मिलियन के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 346.1 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। ये फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Extraction 2

जहां हाॅलीवुड के बेहतरीन एक्शन करने वाले एक्टर्स की बात आती हैं, वहां Chris Hemsworth और उनकी शानदार फिल्मों को कैसे मिस किया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं Extraction 2 की। Sam Hargrave जिन्होंने Extraction को डायरेक्ट किया है। Joe Russo ने इस फिल्म को लिखा है। दोनों की जोड़ी ने फिर से मिलकर जबरदस्त थ्रिलर Extraction 2 तैयार की। गन फाइट्स, बैटल सीन्स और बेहतरीन एक्शन शॉट्स को देख आपकी आंखे खुली रह जाएंगी। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

द मदर

द मदर फिल्म में Jennifer Lopez ने सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त एक किलर की भूमिका निभाई है। जिसे अंडरग्राउंड होने के बाद अपनी बेटी की सेफ्टी के लिए बाहर आना पड़ता है। Lopez के साथ-साथ Gael Garcia Bernal और Joseph Fiennes भी लीड रोल में हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को Niki Caro ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। क्रिटिक्स से इस फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में Lopez की एक्टिंग की काफी सराहना हुई है।

Related Articles

Back to top button