घर में घुसकर युवकों ने मजदूर के परिवार को पीटा

बिलासपुर। मामूली विवाद पर युवकों ने घर के अंदर घुसकर मजदूर के परिवार के साथ जमकर मारपीट की। जिससे परिवार के दो सदस्य घायल हैं। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र का है।
ग्राम देवरीकला निवासी शिवकुमार सूर्यवंशी रोजी मजदूरी करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बीते तीन सितंबर की रात उनके बेटा रतीश सूर्यवंशी गांव के बाबूजी किराना दुकान के पास खड़ा था।
उसी समय रात 9.30 बजे राजकिशोर वस्त्रकार, रोहित वस्त्रकार ,चंद्रेश्वर वस्त्रकार व अन्य साथी शिव कुमार सूर्यवंशी के घर के अंदर जबरन घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी से हमला कर दिया। मारपीट से रतीश शिवकुमार घायल हैं। वहीं दूसरा पक्ष रोहित वस्त्रकार ने पुलिस को बताया कि घटना की रात बाबूजी किराना दुकान के पास पहुंचा। वहां रतीश सूर्यवंशी खड़ा था। तब उसे कहा कि गाड़ी ठीक से चलाया कर, जानवरों को चोटिल हो जाते हैं। इसी बात पर रतीश मारपीट की। उसी समय रतीश के भाई राकेश सूर्यवंशी, सोमनाथ सूर्यवंशी आए और सभी ने मिलकर मारने की धमकी देकर डंडा से वार किया।