ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

स्कूल में ताला, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने भटकते रहे लोग

सकरी। मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करने स्कूल पहुंचे बीएलओ को गेट में ताला लटकता मिला। वे काफी देर इंतजार करते रहे। विद्यालय का कोई भी कर्मचारी नही पहुंचा तो उन्होंने ताला खुलवाने के लिए प्राचार्य सहित शिक्षकों को फोन लगाया लेकिन किसी ने भी काल रिसीव नहीं किया। इससे बीएलओ को काफी परेशान होना पड़ा। उन्होंने इसकी सूचना सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दी। वे मौके पर पंचनामा बनवाया और काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद ताला खुला तब दोपहर में जाकर पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ।

वचनबाई बाल सुंदर उच्चतर शासकीय विद्यालय में निर्वाचन आयोग का विशेष पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। सकरी के बूथ क्रमांक 220 से लेकर 226 तक के बूथ के लिए विशेष पुनरीक्षण का कार्य स्कूल में चल रहा है। यहां विगत एक माह से छह बीएलओ मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। रविवार की सुबह दस बजे कार्य करने विद्यालय पहुंचे तो वहां गेट पर ताला लगा था। उन्होंने विद्यालय की प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों से संपर्क किया तो उन्होंने काल रिसीव नहीं की तो उन्होंने इसकी जानकारी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिल्पा भगत को दी। उनके हस्तक्षेप के बाद ताला खुला बीएलओ ने आरोप लगाया कि उन्हे बैठने की कुर्सी और बेंच के लिए भी तरसना पड़ता है। घंटो इंतजार के बाद बेंच दिया जाता है। कई बार तो ऐसा होता है कि उनके बेंच मांगकर वापस ले लिया जाता है इससे कार्य करने में काफी परेशानी होती है। वहीं नाम जुड़वाने आए लोगों को भी खड़े रहना पड़ता है। बेंच मांगने पर उपलब्ध नहीं होने की बात कही जाती है। सभी बीएलओ ने विद्यालय की प्राचार्य पर शासकीय कार्य में असहयोग करने का आरोप लगाया। तखतपुर के एसडीएम सूरज साहू ने कहा विद्यालय में ताला बंद होने की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार को मौके पर भेजा गया था और ताला खुलवाया गया है साथ ही तहसीलदार से मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button