स्कूल में ताला, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने भटकते रहे लोग

सकरी। मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करने स्कूल पहुंचे बीएलओ को गेट में ताला लटकता मिला। वे काफी देर इंतजार करते रहे। विद्यालय का कोई भी कर्मचारी नही पहुंचा तो उन्होंने ताला खुलवाने के लिए प्राचार्य सहित शिक्षकों को फोन लगाया लेकिन किसी ने भी काल रिसीव नहीं किया। इससे बीएलओ को काफी परेशान होना पड़ा। उन्होंने इसकी सूचना सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दी। वे मौके पर पंचनामा बनवाया और काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद ताला खुला तब दोपहर में जाकर पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ।
वचनबाई बाल सुंदर उच्चतर शासकीय विद्यालय में निर्वाचन आयोग का विशेष पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। सकरी के बूथ क्रमांक 220 से लेकर 226 तक के बूथ के लिए विशेष पुनरीक्षण का कार्य स्कूल में चल रहा है। यहां विगत एक माह से छह बीएलओ मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। रविवार की सुबह दस बजे कार्य करने विद्यालय पहुंचे तो वहां गेट पर ताला लगा था। उन्होंने विद्यालय की प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों से संपर्क किया तो उन्होंने काल रिसीव नहीं की तो उन्होंने इसकी जानकारी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिल्पा भगत को दी। उनके हस्तक्षेप के बाद ताला खुला बीएलओ ने आरोप लगाया कि उन्हे बैठने की कुर्सी और बेंच के लिए भी तरसना पड़ता है। घंटो इंतजार के बाद बेंच दिया जाता है। कई बार तो ऐसा होता है कि उनके बेंच मांगकर वापस ले लिया जाता है इससे कार्य करने में काफी परेशानी होती है। वहीं नाम जुड़वाने आए लोगों को भी खड़े रहना पड़ता है। बेंच मांगने पर उपलब्ध नहीं होने की बात कही जाती है। सभी बीएलओ ने विद्यालय की प्राचार्य पर शासकीय कार्य में असहयोग करने का आरोप लगाया। तखतपुर के एसडीएम सूरज साहू ने कहा विद्यालय में ताला बंद होने की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार को मौके पर भेजा गया था और ताला खुलवाया गया है साथ ही तहसीलदार से मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।