नेपाल के खिलाफ बदलेगी भारत की प्लेइंग 11 क्या रोहित के चहेते इस स्टार की होगी वापसी

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। सुपर 4 में जगह बनाने के लिए मैन इन ब्लू सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल से भिड़ेगी। टीम इंडिया पल्लेकेले के मैदान पर जीत के इरादे से उतरेगी। हालांकि, यह देखना होगा कि श्रेयस अय्यर की जगह क्या सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं।
क्या बल्लेबाजी लाइनअप में होगा बदलाव?
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल सस्ते में चलते बने। वहीं, श्रेयस अय्यर खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे थे। लंबे समय से क्रिकेट से दूर श्रेयस की जगह टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है।
सिराज या शार्दुल होंगे बाहर?
पाकिस्तान के खिलाफ शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। मोहम्मद सिराज को तरहीज दी गई। वहीं, तीसरे फास्ट गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई। बारिश के कारण टीम इंडिया गेंदबाजी नहीं कर सकी। ऐसे में मोहम्मद शमी को नेपाल के खिलाफ बाहर बैठना पड़ सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शमी, सिराज, बुमराह।