मुख्य समाचार
मुरैना : पटवारी को 1500 हज़ार की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
मुरैना। लोकायुक्त एस पी श्री रामेश्वर सिंह यादव के मार्ग निर्देशन में की गई कारवाई लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर की कार्यवाही आवेदक:- केंद्र सिंह सिकरवार पुत्र श्री धनीराम सिंह सिकरवार निवासी ग्राम गलेथा, हवेली का पूरा तह.जोरा जिला मुरैना । आरोपी:- सुरेश बंजारा हल्का नंबर 93 तह.जोरा जिला मुरैना। रिश्वत राशि:-15000 रूपये। घटनास्थल:- आरोपी का निवास का अन्दर वाला कमरा नवोदय कॉलोनी मुरैना (म०प्र०) विवरण - ऑनलाइन नामांतरण अमल करने के के एवज में आरोपी पटवारी सुरेश बंजारा हल्का नंबर 93 तह.जोरा जिला मुरैना द्वारा आवेदक केंद्र सिंह सिकरवार पुत्र श्री धनीराम सिंह सिकरवार से ₹15000 रुपए की मांग की गयी । आवेदक की शिकायत पर विधिबत कार्रवाई करते हुए आज दिनांक4/09/2023 को आवेदक से रिश्वत राशि लेते हुए पटवारी सुरेश बंजारा को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए उसके आवास पर मुरैना में पकड़ा गया । लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर द्वारा कार्रवाई जारी हैl
