मुख्य समाचार
धौलपुर: केला देवी से दर्शन कर लौट रहे 35 श्रद्धालुओ से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, सभी घायल।
धौलपुर, राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना इलाके में एनएच 11बी पर रविवार दोपहर कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में 35 लोग घायल हो गए, जिनमें से 12 की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला निवासी करीब 40 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कैला देवी माता मंदिर पर दर्शन करने गए थे. दर्शन करके रविवार को सभी वापस लौट रहे थे. इस दौरान एनएच 11बी पर बथुआ खो गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई. दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना सरमथुरा थाना पुलिस को दी। हादसे में करीब 35 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सरमथुरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. 12 श्रद्धालुओं की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
