बृहस्पति बदलने जा रहे अपनी चाल, अमला राजयोग का हो रहा निर्माण, 3 राशियों को होगा लाभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति में परिवर्तन के कारण शुभ या अशुभ योग बनता है। 4 सितंबर को दोपहर 4 बजकर 58 मिनट पर बृहस्पति मेष राशि में प्रवेश करेंगे। देवगुरु के इस गोचर से कई राशियों के जातकों को लाभ होगा। साथ ही अमला राजयोग बनेगा। यह योग बहुत ही शुभ माना जाता है। जब किसी जातक की राशि चंद्रमा या लग्न से दसवें भाव में होती है तो अमल राजयोग बनता है। आगे जानते हैं अमला राजयोग से किन राशियों को लाभ होगा।
मिथुन राशि वालों के लिए बृहस्पति का गोचर सकारात्मक परिणाम दिखाएगा। जीवन में सुधार के रास्ते खुलेंगे। रोजगार में परेशानियां दूर होंगी। आपको हर काम में सफलता मिलेगी। धन-समृद्धि का भी सुंदर संयोग बन रहा है।
तुला राशि
तुला राशि में देवगुरु बृहस्पति की स्थिति मजबूत है। सरकारी नौकरी में लाभ मिलेगा। समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा। लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो सकता है। जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। संपत्ति के संबंध में शुभ समाचार मिलेगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पुराने निवेश से मुनाफा होगा। व्यापार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आसानी से बाहर निकलने में सफल रहेंगे।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’