देश
ठाणे में बिल्डिंग गिरी, पीलीभीत में भीषण कार दुर्घटना

नई दिल्ली। रविवार की शुरुआत हादसों से हुई। मुंबई से सटे ठाणे में दो मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।
Pilibhit News: पीलीभीत में दर्दनाक हादसा, 3 महिलाओं की मौत
रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा हो गया। कार और बस की टक्कर में लखनऊ से नैनीताल जा रही तीन महिलाओं समेत चार की मौत हो गई। अब तक की जानकारी के मुताबिक, पहले कार की टक्कर गढ़वाखेड़ा में सड़क किनारे खड़े पिकअप से हुई। इसके बाद पीछे आ रही दो बसों ने तेज ब्रेक लगाए तो उनमें बैठे कुछ यात्री भी घायल हो गए।
चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर ट्रक में आग
चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर रसोई गैस से भरे सिलेंडर में आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से दो और ट्रक खाक हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एक शख्स झुलस गया है।