ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

श्मशान में रातोंरात दफना दिए दो नवजात बच्चे, कब्र देखकर ग्रामीणों ने की शिकायत, प्रशासन ने निकाले शव

मुरैना । रातोंरात श्मशान में किसी के दफनाने की सूचना पर मुरैना शहर से सटे सबजीत का पुरा में हड़कंप मच गया। ग्रामीण एकजुट होकर थाने पहुुंचे और हत्या कर शव दफनाने की शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने श्मशान में खुदाई करवाई, जहां दो गड्ढों में दो नवजात बच्चों के शव निकले। यह शव किसने दफनाए? इसकी जांच-पड़ताल में पुलिस जुट गई है।

रविवार की सुबह सिविल लाइन थाने में सबजीत का पुरा गांव के आधा सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीण वीरसिंह, मनोज जाटव, राेशनलाल, नेतराम, सतेंद्र आदि ने बताया कि उनके गांव या आसपास कहीं भी किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन रातोंरात गांव के श्मशान को कोई शव दफना गया है।

दो नवजातों के निकले शव

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने एसडीएम से शव निकालने के लिए खुदाई की अनुमति ली। उसके बाद नायब तहसीलदार की अगुआई में पुलिस टीम ने उन गड्ढों को खुदवाया। इन गड्डों में दो नवजात बालिकाओं के शव निकले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अविवाहिता को हुई संतानों को चोरी छिपे रात में दफनाया है। पुलिस ने दोनाें शवों का पोस्टमार्टम करवाया और डीएनए जांच के सेंपल लिए। उसके बाद शवों को फिर दूसरी जगह दफना दिया।

साढ़े तीन घंटे श्मशान में बैठे रहे एसआइ

सबजीत का पुरा गांव के ग्रामीण सुबह 8 बजे ही सिविल लाइन थाने पहुंच गए। इसके बाद एसडीएम की अनुमति लेकर एसआइ कपिल पाराशर 10 बजे के करीब श्मशान में पहुंच गए, लेकिन एसडीएम या तहसीलदार नहीं पहुंचे। एसडीएम या तहसीलदार की अगुआई में शव निकाले जाने थे। एसआइ कपिल पाराशर व ग्रामीण दोपहर 1 बजे तक श्मशान में ही बैठे रहे। इसके बाद दोपहर सवा 1 बजे के करीब जब नायब तहसीलदार आनंद यादव पहुंचे, तब नगर रक्षा समिति के सदस्य अभिषेक चांदिल ने एक ग्रामीण के साथ गड्ढे खोदकर शव बाहर निकाले।

शव दफनाने वालों की हो रही जांच

सबजीत का पुरा के ग्रामीण शिकायत लेकर आए थे, कि उनके गांव के श्मशान में कोई रातोंरात दो शव दफना गया। ग्रामीणों ने हत्या कर शव दफनाने की शंका जताई, इसलिए तत्काल अनुमति लेकर शव बाहर निकाले गए। दो नवजात बच्चों के शव निकले हैं, जिनके पोस्टमार्टम व डीएनए जांच करवाई गई है। शव किसने दफनाए इसकी जांच चल रही है।

वीरेश कुशवाह, थाना प्रभारी, सिविल लाइन

Related Articles

Back to top button