‘गदर 2’ की शानदार सक्सेस पर सनी देओल ने रखी ग्रैंड पार्टी, शामिल हुए ये बॉलीवुड स्टार्स

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म की इस शानदार सक्सेस के लिए एक्टर्स से लेकर मेकर्स तक सभी काफी खुश हैं। फिल्म की इस ग्रैंड सक्सेस को देखते हुए सनी देओल ने मुंबई में ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी रखी। इस पार्टी में सलमान खान से लेकर कियारा आडवाणी तक बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। बता दें कि 22 सालों के बाद तारा और सकीना की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं। सिनेमाघरों में इस फिल्म को लेकर खूब धूम रही है।
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी इस सक्सेस पार्टी में नजर आए। दोनों इस पार्टी में ब्लैक ट्यूनिंग करते दिखे। ब्लैक कलर के आउटफिट में कपल काफी खूबसूरत लग रहे थे। दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए
‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में सनी देओल अपने बेटे करण देओल, उनकी वाइफ और भाई बॉबी के साथ दिखाई दिए। इस दौरान सनी ब्लू सूट में नजर आए। इतना ही नहीं, सनी ने अपने परिवार के साथ कैमरा के सामने पोज दिए।
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ‘टाइगर 3’ का पोस्टर रिलीज करने के बाद पार्टी इंजॉय करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कार्तिक आर्यन भी दिखे। दोनों स्टार्स ने साथ मिलकर कैमरे के सामने पोज भी दिए।
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस सारा अली खान भी अपने भाई इब्राहिम के साथ सक्सेस पार्टी अटेंड करते पहुंचीं। इस दौरान सारा ने पिंक कलर का जंपसूट पहना हुआ था, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, सारा और कार्तिक भी इस पार्टी में एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। एक समय दोनों के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
इन सितारों के अलावा गदर 2 की सक्सेस पार्टी में शिल्पा शेट्टी, कृति सेनन, अजय देवगन और काजोल, अमीषा पटेल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अनिल कपूर, अनन्या पांडे, आदित्य राॅय कपूर, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, आयुष-अर्पिता और वरुण धवन जैसे कई बड़े स्टार्स शामिल हुए।