मुख्य समाचार
सरायछौला पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 12 अवैध हथियार व अवैध हथियार बनाने की मशीने व औजार बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
मुरैना। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी जिलो में अवैध हथियार के विरूद्ध कारवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसपर पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द सिंह ठाकुर के व्दारा आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र सक्रिय का अवैध हथियारों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं उनकी काम के लिये निर्देषित किया गया इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायछौला निरीक्षक दर्शनलाल शुक्ला साइबर सैल प्रभारी अभिषेक जादौन को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग की टीशर्ट पहने कड़ा लिये छत्ते का पुरा की पुलिया पर खड़ा है। उक्त सूचना पर थाना सरायकोला पुलिस व सायबर सेल मुरैना व्दारा त्वरित कार्यवाही कर मुखविर दारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर एक व्यक्ति जो काले रंग की टीशर्ट पहने हुए हाथ में एक बेला लिये खड़ा था, उसे पुलिस द्वारा रोककर पूछताछ करनी चाही जो पुलिस को देखकर भागने लगा कर पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने आप को मुंशी का पूरा का होना बताया तथा उसके हाथ में पकडे वेले को चेक किया तो उसमें एक 315 बोर हाथ का बना देशी कड़ा रखा पाया गया उक्त व्यक्ति से कहा रखने व परिवहन करने के संबंध में किमा तमली से पूछताछ की गई तो उसके व्दारा बताया गया कि ये मै ये कहा गोपिया का पूरा से खरीदकर लाया हूँ। यहां एक व्यक्ति अपने घर पर ही कट्टे बनाता है। उक्त आरोपी के व्दारा कट्टा खरीदने की बात की तस्दीक हेतु पुलिस फोर्स जब गोपिया का पूरा बताये हुए पते पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति निवासी गोपिया का पूरा घर के बाहर खड़ा था। पुलिस पार्टी दारा उससे पूछताछ कर उसके घर के बगल से एक छोटे कमरे की तलाशी ली गई तो वहां एक अधिक हाथ की बनी 315 बोर जिसका बट अधूरा बना था. 11 कट्टे 315 बोर के 02 कट्टों की अपनी बड़ी दो 315 बोर कट्टो की नाल, 12 राउन्ड 315 बोर के आठ 315 बोर के खाली खोके, एक लड़की का नया बना बन्दूक का बट लोहे की कुल्हाड़ी, क्लैम्प मशीन, 4 छोटी बड़ी रेतनी व अवैध हथियार व हथियार बनाने की मशीन जप्त किये। उक्त आरोपी निवासी गोपिया का पुरा द्वारा बताया गया कि वह अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी चलाता है तथा अवैध हथियारों का विक्रय करता है। उक्त दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। हथियार बेचने व खपाने के स्थानों व व्यक्ति के बारे में विस्तृत पूछताछ जारी है।
