भाद्रपद मास की हेरंब संकष्टी चतुर्थी 3 सितंबर को, नोट करें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान गणपति की पूजा के साथ व्रत रखने की परंपरा है। इसके अलावा, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हेरंब संकष्टी चतुर्थी व्रत मनाया जाता है। इस वर्ष यह व्रत 3 सितंबर, 2023 को रखा जाएगा।
संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा और व्रत रखने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन लंबोदर की पूजा करता है। उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। सभी प्रकार के कष्टों से छुटकारा मिलता है। हेरंब संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश के 32 रूपों में से एक हेरंब की पूजा करने की परंपरा है।
संकष्टी चतुर्थी सितंबर 2023 शुभ मुहूर्त
- भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 02 सितंबर को रात 8.49 बजे शुरू होगी। 03 सितंबर को शाम 6.24 बजे समाप्त होगी।
- भगवान गणेश की पूजा का समय- 03 सितंबर सुबह 07.35 बजे से 10.45 बजे तक।
- शाम की पूजा का समय- 03 सितंबर रात्रि 08.57 बजे।
संकष्टी चतुर्थी सितंबर 2023 पूजा विधि
संकष्टी चतुर्थी को हेरंब या भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस संकष्टी को सूर्योदय के समय उठकर स्नान करके और साफ कपड़े पहनकर भगवान गणेश की पूजा करके मनाया जाता है। वहीं, उपवास भी रखा जाता है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’