हारिस रऊफ की तूफानी गेंद पर टूटा श्रेयस अय्यर का बल्ला देखें कैसे बरपाया कहर

एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकेले स्टेडिम में खेला जा रहा है। इस मैच में बारिश के कारण दो बार खेल रोका गया। इससे पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन 50 रन के अंदर 3 अहम विकेट खो दिए। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के विकेट शामिल थे।
श्रेयस अय्यर का टूट गया बल्ला
लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर ने रोहित और विराट के विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। इस बीच श्रेयस ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ पर कवर की दिशा में चौका गया, लेकिन उनका बल्ला टूट गया। इसके बाद उन्हें अपना बैट तुरंत बदलना पड़ा।
लंबी पारी नहीं खेल पाए श्रेयस
श्रेयस अय्यर इसके बाद ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके। हारिस ने अय्यर को 14 के स्कोर पर शिकार बनाया। श्रेयस अय्यर एक बार फिर शॉर्ट बॉल पर आउट हुए। उन्होंने पुल शॉट खेलने की कोशिश में फखर जमान को कैच थमा दिया।
शाहीन अफरीदी ने रोहित-कोहली को टिकने नहीं दिया
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही। 4.2 ओवर के बाद जब बारिश के कारण खेल रोका गया तो भारतीय टीम का स्कोर 15 रन था। इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो शाहीन अफरीदी ने अपनी इनस्विंग गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया। वहीं, शाहीन ने अगले ओवर में विराट कोहली को बोल्ड कर भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका दिया।