मध्यप्रदेश
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे सीएम शिवराज, 38 हजार आवासहीनों को भूमि के पट्टों का करेंगे वितरण

भोपाल। प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में आवासहीनों को सरकार आवास बनाने के लिए भूमि के पट्टे देने जा रही रही। शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में ऐसे 38 हजार से अधिक आवासहीनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पट्टे वितरित करेंगे। साथ ही दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ भी किया जाएगा। सुबह करीब साढ़े दस बजे सीएम शिवराज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे और कन्या पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 66 नए दीनदयाल रसोई केंद्रों का शुभारंभ एवं 38,505 आवासहीनों को पट्टा वितरण https://t.co/Wxjpr9dp58
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 2, 2023
इससे पहले नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केंद्रों का शुभारंभ होगा। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्र हो जाएंगे, जहां पर पांच रुपये में भोजन मिलेगा।