ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

उतरते समय चालक ने आगे बढ़ा दी बस, दरवाजे से गिरने से यात्री की मौत

बिलासपुर। बस से उतरते समय चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया। जिससे यात्री दरवाजे से अनियंत्रित होकर गिर गया और पहिया के चपेट में आ गया। हादसे से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस चौकी बेलगहना ने बस को जब्त की है। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

खोंगसरा रेलवे स्टेशन से लगे मोहली ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम लठौरी निवासी भोला यादव (48) खेती किसानी का काम करता था। वह बुधवार को रक्षाबंधन पर्व पर वह अपनी बहन के यहां राखी बंधवाने गया था। शाम को दुबे ट्रेवर्ल्स की बस से वापस अपने गांव जा रहा था। लठौरी गांव तक बस नहीं जाती। जिससे वह खोंगसरा में बस से उतरना था। तब कंडक्टर ने बस रूकवाया। इस बीच भोला यादव नीचे उतर रहा था। लेकिन, उसके उतरने से पहले ही चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे वह भोला यादव अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया और पीछे पहिए में दब गया। इस हादसा से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

शव ले जाने से पुलिस ने किया इंकार

हादसे के बाद पुलिस की 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान बस संचालक की तरफ से वकील भी पहुंच गया। उनके बीच बातचीत हुई। इसके बाद पुलिस ने शव को वहां से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने से मना कर दी। साथ ही परिवार वालों को वाहन का इंतजाम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाने कह दिया। इस पर स्वजन ने गांव में किराए पर वाहन लेकर शव को अस्पताल पहुंचाया।डाक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौंप दिया गया है।

आरोपित चालक फरार

बस में अन्य यात्री भी सवार थे। घटना के बाद चालक व कंडक्टर बस को सड़क किनारे खड़ी कर भाग गए। इसके बाद यात्रियों ने भी अन्य गाड़ियाें से अपने गंतब्य स्थल तक पहुंचे। इस बीच यात्री घंटों परेशान हुए। फिलहाल पुलिस ने बस को जब्त कर ली है।

Related Articles

Back to top button