मुख्य समाचार
साक्षी फूड फैक्ट्री में मृत परिवारों की सहायता करने हेतु एवं फैक्ट्री मालिक पर कार्यवाही करने के लिए आम आदमी पार्टी ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन।
मुरैना आम आदमी पार्टी ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया आम आदमी पार्टी ज्ञापन के माध्यम से माँग की 1) मुरैना के धनेता क्षेत्र में स्थापित साथी फूड फैक्ट्री में पांच फैक्ट्री मजदूरों की मृत्यु सेष्टिक टैंक में धसने से हुई है अतः मृतकों के परिवार को कम से कम एक करोड़ की मुआवजा राशि दी जाए। 2) मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए प्राथमिकता के तौर पर मृतक की पत्नी को या उसके किसी भी परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। 3) मुरैना औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित सभी फैक्ट्री कम्पनियों की जांच करायी जाए। 4) फैक्ट्री मालिक के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हो। माननीय मुख्यमंत्री महोदय यह घटना बेहद दर्दनाक थी इस घटना में मृत परिवार की मदद करना सरकार की जिम्मेदारी है और इसीलिए आम आदमी पार्टी आपसे मांग करती है कि उपरोक्त मांगों को तुरंत माना जाए और पीड़ित परिवार की सहायता की जाए आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है हर परिस्थिति में उसके साथ खड़ी है
