उत्तरप्रदेश
सिपाही ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, मिला हुआ मोबाइल बुलाकर किया सुपुर्द

एटा। जनपद के थाना मलावन में तैनात एक सिपाही द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश की गई है। आपको बता दें कोबरा मोबाइल ड्यूटी पर तैनात आरक्षी रामू यादव को मलावन कस्बे से सौंहार की तरफ जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल पड़ा हुआ मिला। मोबाइल चालू हालत में था और उसमें जब उसमें फीड नंबर पर कॉल किया गया तो मोबाइल स्वामी सुधीर सिंह ने फोन उठाया।
आपको बता दें जिसके बाद आरक्षी द्वारा मोबाइल स्वामी सुधीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी नगला भूरी पोस्ट बल्लियां थाना पटियाली जनपद कासगंज को मलावन थाने पर बुलाकर मोबाइल उनको दिया गया। जिसके बाद मोबाइल स्वामी द्वारा मलावन पुलिस और सिपाही रामू यादव की भूरि भूरि प्रशंसा की गई और आभार व्यक्त किया।