मुख्य समाचार
हरिजन एक्ट में गिरफ्तारी करने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांगी रिश्वत, 25000 देने के बाद दी जा रही धमकी
मुरैना मुख्यालय स्थित स्टेशन रोड थाना पुलिस के दो कर्मचारियों द्वारा सुभाष नगर के एक ब्राह्मण युवक व उसके परिवार को हरिजन एक्ट में गिरफ्तारी करने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग की गई तथा 25000 देने के बाद भी लगातार उसे फोन कर परेशान किया जा रहा है ! पीड़ित ने मीडिया के समक्ष बयान देकर पुलिसकर्मियों पर रिश्वत लिए जाने का आरोप लगाया है ! पीड़ित युवक गौरव शर्मा दो-तीन दिन से रेलवे स्टेशन पर अपने बच्चों के साथ घूम रहा है! जब लोगों से पता चला कि युवक परेशान है तो मीडिया के लोग वहां पहुंच गए ! गौरव शर्मा निवासी सुभाष नगर ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी से पास में रहने वाली चमेली देवी एवं उसके बच्चों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां पर चमेली के आवेदन पर तो कार्रवाई कर दी गई, परंतु गौरव शर्मा के आवेदन पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की ! थाने में पदस्थ कर्मचारियों सुनील पाठक एवं सोनू ने कहा कि राजीनामा का प्रपत्र बना दिया गया है ₹100000 की व्यवस्था कर दो तो तुम्हारा काम हो जाएगा, जिस पर से गौरव शर्मा ने इधर-उधर से 25000 रुपए की व्यवस्था कर सुनील पाठक को मंगलवार के दिन स्टेशन चौराहे पर दिए !वीडियो में गौरव शर्मा ने बताया कि थाने के दोनों कर्मचारी लगातार बाकी रुपए की मांग कर रहे हैं और धमका रहे हैं, इसके कारण वह घर भी नहीं जा पा रहा है ! पीड़ित युवक ने बताया कि वह₹12000 की नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है और अब इनके लिए इतनी रकम कहां से लाऊं ! थाने में उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, जिससे अब उसके आगे संकट खड़ा हो गया है ! मुरैना जिले के पुलिस थानों में पदस्थ कर्मचारी देशभक्ति जन सेवा का नारा भूल कर भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगा रहे हैं तथा गरीब लाचार एवं परेशान लोगों को इसी तरह प्रताड़ित कर रहे हैं, जिस कारण लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है !
