जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल होगी गदर 2 इतना रहा अब तक का कलेक्शन

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर अब भी बरकरार है। फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब फिल्म 500 करोड़ की ओर निकल चुकी है। दूसरे हफ्ते की शुरुआत में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इसके बावजूद फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है। फिल्म का कलेक्शन वर्ल्डवाइड काफी ज्यादा है। वहीं, अब 13वें दिन का ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। तारा और सकीना की जोड़ी को 22 साल बाद स्क्रीन पर देखकर दर्शक काफी खुश हो रहे हैं।
वर्ल्डवाइड इतना रहा कलेक्शन
फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म को लोगों का उतना ही प्यारा मिल रहा है। अपने बेटे को पाकिस्तान से इंडिया वापस लाने गए तारा सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। फिल्म ने अपने 13वें दिन करीब 10 करोड़ का बिजनेस किया है। इससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 410.70 करोड़ हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में इस फिल्म ने रजनीकांत की ‘जेलर’ से सिर्फ एक करोड़ दूर है। दुनियाभर में ‘गदर 2’ ने 522.8 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं, इंडिया ग्राॅस की बात करें, तो 472.8 करोड़ फिल्म ने कमाई की है।
हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म में चौथे नंबर पर
यदि बॉक्स ऑफिस पर हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों की रैंकिंग पर नजर डालें, तो ‘गदर 2’ चौथे नंबर पर आ गई है। आमिर खान की दंगल और ऋतिक रोशन की वॉर का रिकॉर्ड भी ‘गदर 2’ ने तोड़ दिया है। अब उम्मीद की जा रही है कि ‘गदर 2’ जल्द ही पठान और बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। सनी देओल की ये फिल्म साल 2001 में आई ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। इस फिल्म में तारा का बेटा सेना ज्वाइन करना चाहता है। वह नौकरी के लिए घर से निकलता है, लेकिन किसी कारण वह पाकिस्तान में फंस जाता है। फिल्म की कहानी तारा के उसके बेटे को पाकिस्तान से वापस लाने पर आधारित है।