मुख्य समाचार
मुरैना : तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने साइकिल सवार को रौंदा मौत।
मुरैना। ट्रैक्टर चालकों का आतंक देखते नहीं बनता शहर में भीड़भाड़ एरिया में भी स्पीड में ट्रैक्टर चलाते हैं पुलिस प्रशासन भी मूक बनकर बैठा है कोई कार्रवाई इन पर नहीं करता ऐसे ही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की बजय से सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है। युवक की जेब से जनेऊ तथा पूजा का सामान मिला है। घटना मुरैना ग्वालियर नेशनल हाईवे 44 पर गणेशी होटल के पास घटी है। युवक साइकिल से सड़क पार कर रहा था। इस समय एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक उसको रौंदता हुआ निकल गया। मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही, सिविल लाइन थाना मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने मृतक की लाश को पीएम हाउस ले गई। पुलिस को मृतक की पूरी जानकारी अभी नहीं लगी है। पुलिस हुलिया के आधार पर उसके परिजनों की तलाश कर रही है। युवक का शव पीएम हाउस में रखवा दिया गया है।
