नागपंचमी समेत जानें शहर में और कहां क्या होगा

श्रावण मास के सातवें साेमवार व नागपंचमी पर जिलेभर में विविध आयोजन होंगे। नागपंचमी होने के कारण शिवालयों में विशेष हवन पूजन किया जाएगा। जिलेभर के तमाम देवालयों व नाग मंदिरों में सावन सोमवार के साथ नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा। व्यायाम शालाओं में भी विशेष पूजन कर व्यायाम शाला के पदाधिकारी, स्वयंसेवक नगर में विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर पूजन अर्चन करेंगे। ग्रामीण अंचलों में दंगल आयोजित किए जाएंगे।
– नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से ठीक पहले रैगिंग की घटना से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल की छवि को धक्का लगा है। इसी समय नए बैच के लिए मेडिकल में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। जिसमें देश के कई शहरों के युवक युवती उनके स्वजन मेडिकल पहुंच रहे हैं। जिसके चलते रैगिंग की घटना को गंभीरता से लिया गया है। छात्रावास क्रमांक-दो में जूनियर की रैगिंग के आरोप में मेडिकल के चार सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की गई है। उन्हें छात्रावास से बेदखल कर दिया गया है। मेडिकल प्रशासन ने उन्हें आवंटित कमरों में अपना ताला लगा दिया है। इधर, सोमवार को मेडिकल में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक होना तय माना जाा रहा है।
-ब्रह्माकुमार ई व्ही स्वामीनाथन का आगमन आज होगा। अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त, युवा वक्ता ब्रह्माकुमार ई व्ही स्वामीनाथन का व्याख्यान सोमवार को विन्ध्य भवन, टी वी टावर के पास शाम 06.30 बजे से होगा।