पीड़िता बोली- युवक संबंध बनाने का दबाव डालता; महिला और SI दे रहे उसका साथ

अंबाला: शादी नहीं की तो युवक ने बीकॉम की छात्रा की तस्वीरें वायरल कर दी। हरियाणा के अंबाला जिले का मामला है। आरोप ट्यूशन टीचर के देवर व उसका साथ देने वाले रिटायर्ड DSP के SI बेटे और एक महिला पर लगे हैं। आरोप है कि महिला छात्रा पर युवक के साथ शादी करने का दबाव बना रही है। शादी न करने पर बदनाम करने की धमकी दे रही है।पीड़िता की मां ने SP जशनदीप सिंह रंधावा को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया गया है कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे आरोपी SI और महिला उसके घर आए। उन्होंने गाली-गलौज की और महिला ने घर में पत्थर फैंके। पंजोखरा थाना पुलिस ने SI समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ 452, 506, 509 व 34 के तहत केस दर्ज किया है।अंबाला निवासी पीड़िता की मां ने बताया कि पिछले साल उसकी बेटी ट्यूशन पढ़ने जाती थी। वहां ट्यूशन टीचर का देवर अरुण शर्मा उसकी बेटी को बहलाने-फुसलाने लगा। अरुण ने उसकी बेटी के साथ कुछ फोटो भी खींची थीं, जिनका हवाला देकर आरोपी शादी के लिए दबाव बनाने लगा। रिलेशन न बनाने पर सारी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी देता था।आरोपी को SI और महिला कर रही सहयोगमहिला ने बताया कि उसकी बेटी ने सारी बातें उन्हें बताई, जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की ट्यूशन छुडा दी। उन्होंने युवक के परिजनों को भी इस बात से अवगत करा दिया था। सख्ती से मना कर दिया था कि वह उसकी बेटी के पीछे न आए, लेकिन रिटायर्ड DSP का SI बेटा व एक महिला युवक का साथ दे रही है। महिला ने बेटी की शादी अरुण से न करने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है।फोटो वायरल होने पर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिशमहिला ने बताया कि आरोपी महिला ने उसकी बेटी के अरुण के साथ शादी करने से इनकार पर किसी और से भी शादी न होने देने की चेतावनी दी। आरोप है कि महिला ने पहले उसकी बेटी की फोटो कई जगह वायरल कर दी थी, जिसके बाद उसकी बेटी ने आत्महत्या की कोशिश करके अपनी जान जोखिम भी डाल ली थी।बुधवार सुबह आरोपियों ने की गाली-गलौजपुलिस को सौंपी शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों के खिलाफ पहले FIR दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ आरोपी युवक अरुण का चालान पेश किया था। पुलिस आरोपी महिला का चालान कोर्ट में पेश करने जा रही थी कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे SI शराब के नशे में उसके घर आया। उसके पीछे-पीछे उक्त महिला भी आ गई।आरोपी महिला ने गाली-गलौज करते हुए उसके घर में पत्थर फैंकने शुरू कर दिए। दोनों प्लानिंग के साथ उसके घर आए थे। पंजोखरा थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 506, 509 व 34 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस जल्द आरोपियों को जांच में शामिल करेगी।