मंगल का कन्या राशि में गोचर और शुक्र का कर्क राशि में उदय आज

हिंदू ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, ग्रहों के राशि परिवर्तन का लोगों के जीवन के बहुत अधिक प्रभाव होता है। जब भी कोई ग्रह अन्य राशि में प्रवेश करता है तो सभी 12 राशियों के जातकों पर इसका असर होता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, 18 अगस्त 2023 को दो प्रमुख ग्रह मंगल और शुक्र की स्थितियों में बदलाव होगा। ज्योतिष के मुताबिक मंगल ग्रह का आज कन्या राशि में गोचर होगा और शुक्र ग्रह का कर्क राशि में आज उदय होगा।
मंगल का कन्या राशि में प्रवेश
ज्योतिष के मुताबिक, मंगल देव को साहस और ऊर्जा के कारक ग्रह के रूप में जाना जाता है। मंगल देव आज 18 अगस्त को दोपहर में 3.14 मिनट पर कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि दक्षिण भारत में मंगल देव को भगवान कार्तिकेय के साथ जोड़कर देखा जाता है। साथ ही मंगल ग्रह का पौराणिक संबंध भगवान हनुमान के साथ माना जाता है।
साहसिक कार्यों में मिलेगी सफलता
शुक्र का कर्क राशि में उदय
हिंदू पंचांग के मुताबिक शुक्र का उदय 18 अगस्त को ही शाम 07.17 बजे कर्क राशि में होगा। वैदिक ज्योतिष में शुक्र के अस्त होने को शुभ नहीं माना जाता है। शुक्र ग्रह जब अस्त होते हैं तो शुभ कार्यों नहीं किए जाते हैं। शुक्र की अस्त अवस्था को तारा डूबना भी कहा जाता है। ज्योतिष के मुताबिक आज शुक्र ग्रह का कर्क राशि में उदय होने वाला है। जिन जातकों को प्रेम एवं वैवाहिक जीवन में आनंद, विलासिता और प्रेम की कमी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें शुक्र के उदय से इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
भौतिक सुखों के कारक हैं शुक्रदेव
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’