इंदौर में पासपोर्ट बनाना हुआ आसान घर बैठे बना सकेंगे पासपोर्ट यहां जानिये पूरी प्रक्रिया

इंदौर। लीजिए साहब…अब पासपोर्ट आपके थोड़ा और पास आ गया है। दरअसल, अब आपको अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए इससे संबंधित सारे दस्तावेज घर में बैठे-बैठे अपलोड करने की सुविधा मिल गई है। आपको बस अपने आवश्यक दस्तावेज केंद्र सरकार के डिजिटल प्लेटफार्म डिजिलाकर पर अपनी सुविधा अनुसार अपलोड करने होंगे। पासपोर्ट कार्यालय वहीं से आपके दस्तावेजों को लेकर उनका सत्यापन कर लेगा। इससे आपका समय भी बचेगा और झंझट भी नहीं होगी। यह सुविधा शुरू हो चुकी है और आप भी इसका लाभ ले सकते हैं।
एक बार अपलोड करें, जीवनभर निश्चिंत रहें
आपको यह करना होगा
आधार कार्ड भी डिजिलाकर से सत्यापित
पासपोर्ट के लिए अब आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज को पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) पर भौतिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदक के आधार कार्ड का सत्यापन डिजिलाकर एप के माध्यम से ही होगा। अन्य सभी दस्तावेज भी डिजिलाकर से सत्यापित होंगे। इससे दस्तावेजों में गड़बड़ी या हेराफेरी जैसी समस्याओं से भी बचा जा सकेगा।
पहले कतार में लगकर होता था भौतिक सत्यापन
नई सुविधा लागू होने के पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए आनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदकों को दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करवाना पड़ता था। इसके लिए सब कामकाज छोड़कर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) जाना पड़ता था। वहां लंबी कतार में खड़े होकर एक-एक दस्तावेज का सत्यापन करवाना पड़ता था। इससे आवेदकों का अधिकांश समय व्यर्थ हो जाता था। कई बार आवेदकों का नंबर न आने पर दूसरे दिन फिर इसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। इसके लिए अपने साथ आवेदक को सभी ओरिजिनल दस्तावेज रखना पड़ते थे, जिनके गुमने, फटने, खराब होने का डर रहता था।
यह है डिजी लाकर सुविधा
डिजिलाकर भारतीय इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा डिजिटल इंडिया अभियान के तहत प्रदान की जाने वाली एक डिजिटलाइजेशन सर्विस है। मोबाइल में डिजिलाकर एप डाउनलोड कर सभी जरूरी दस्तावेज को इसमें सुरक्षित करके रख सकते हैं। इस तरह आपके सभी सरकारी दस्तावेज सरकार द्वारा आनलाइन वैरिफाइड होते हैं।
इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, मार्कशीट, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि दस्तावेज सेव किए जा सकते हैं। फिलहाल देश के चार एयरपोर्ट पर भी डिजियात्रा की सुविधा मुहैया हो रही है। इसमें बोर्डिंग के समय डिजिटल रूप से ही दस्तावेज का वैरिफिकेशन किया जाता है।
ऐसे करें उपयोग
डिजिलाकर खाता खोलने के लिए आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर से पंजीकरण करना होगा। आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आएगा। इस नंबर को डिजिलाकर खाता खोलने के लिए लाग-इन करने पर खाता खुल जाएगा। आधार नंबर डालकर डाक्यूमेंट अपलोड करने होंगे, जिनका वैरिफिकेशन होगा। इतना करने पर डिजिलाकर एप पर आपके सभी दस्तावेजों की वैरिफाइड कापी दिखेगी।
दस्तावेजों की डुप्लिकेसी रुकेगी
डिजिलाकर व्यवस्था अनिवार्य होने के बाद दस्तावेज की डुप्लिकेसी रुकेगी। अब तक लोग दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर आवेदन कर देते थे। डिजिलाकर व्यवस्था के बाद ओरिजनल दस्तावेज के आधार पर ही पासपोर्ट बनेगा क्योंकि ये दस्तावेज केंद्र सरकार द्वारा सत्यापित होंगे।
– शैलेंद्र खरे, चेयरमैन, ट्रेवल एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया एमपी