ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

इंदौर में पासपोर्ट बनाना हुआ आसान घर बैठे बना सकेंगे पासपोर्ट यहां जानिये पूरी प्रक्रिया

इंदौर। लीजिए साहब…अब पासपोर्ट आपके थोड़ा और पास आ गया है। दरअसल, अब आपको अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए इससे संबंधित सारे दस्तावेज घर में बैठे-बैठे अपलोड करने की सुविधा मिल गई है। आपको बस अपने आवश्यक दस्तावेज केंद्र सरकार के डिजिटल प्लेटफार्म डिजिलाकर पर अपनी सुविधा अनुसार अपलोड करने होंगे। पासपोर्ट कार्यालय वहीं से आपके दस्तावेजों को लेकर उनका सत्यापन कर लेगा। इससे आपका समय भी बचेगा और झंझट भी नहीं होगी। यह सुविधा शुरू हो चुकी है और आप भी इसका लाभ ले सकते हैं।

प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर से लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है। घरेलू उड़ानों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सीधी सुविधा भी यात्रियों को उपलब्ध हो रही है। विदेश यात्रा पर जाने वाले लोगों की भी अच्छी-खासी संख्या इंदौर में है।…और तो और मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पासपोर्ट भी इंदौर में ही बनाए जाते हैं। ऐसे में पासपोर्ट बनाने के लिए शुरू की गई यह नई सुविधा लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगी।
अब पासपोर्ट बनवाने के लिए नागरिकों को ओरिजनल दस्तावेज साथ लेकर पासपोर्ट कार्यालय नहीं जाना होगा। लोग घर बैठे अपने सभी दस्तावेजों को केंद्र सरकार द्वारा दी गई सुविधा डिजिलाकर पर अपलोड कर सकेंगे। डिजी लाकर को केंद्र सरकार ने पासपोर्ट निर्माण की सुविधा से जोड़ दिया है। ऐसे में लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन डिजी लाकर से स्वत: ही हो जाएगा।
इसे इस तरह समझें कि भारत सरकार ने पासपोर्ट आवेदकों के लिए नया नियम लागू किया है। सरकार ने विगत पांच अगस्त से पासपोर्ट आवेदकों के लिए डिजिलाकर से दस्तावेज वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। अब www.passportindia.gov.in पर पासपोर्ट एप्लीकेशन सबमिट करने के साथ ही आवेदकों को डिजिलाकर पर डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा। दस्तावेजों का वैरिफिकेशन डिजिलाकर एप से अपनेआप ही हो जाएगा।

एक बार अपलोड करें, जीवनभर निश्चिंत रहें

डिजिलाकर वह सुविधा है, जिस पर आपको अपने दस्तावेज केवल एक बार अपलोड करना है। इसके बाद जीवनभर के लिए निश्चिंत हो जाना है। दरअसल, आपके दस्तावेज डिजिलाकर की सुरक्षा में हमेशा आनलाइन सुरक्षित सेव रहेंगे। जब आपको आवश्यकता होगी, एक पासवर्ड के आधार पर आप उनका उपयोग कर सकेंगे। पासपोर्ट के दस्तावेज सत्यापन सहित अन्य तमाम सरकारी योजनाओं में इसका लाभ मिलेगा। साथ ही दस्तावेज गुम होने जैसी किसी अप्रिय स्थिति से भी बचा जा सकेगा।

आपको यह करना होगा

मोबाइल पर डिजिलाकर अकाउंट बनाना होगा। यह अकाउंट बन जाने के बाद अपने सभी ओरिजनल दस्तावेज व्यवस्थित रूप से स्कैन करके डिजिलाकर पर अपलोड करने होंगे। इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पर वैरिफिकेशन के लिए ओरिजनल दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वहां सिर्फ बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन किया जाएगा। ट्रेवल एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया एमपी के चेयरमैन शैलेंद्र खरे का कहना है कि यह सुविधा देशभर में शुरू हो चुकी है। अब नए आवेदन इसी सुविधा से अपलोड किए जाएंगे। वहीं पुराने आवेदकों का भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है।

आधार कार्ड भी डिजिलाकर से सत्यापित

पासपोर्ट के लिए अब आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज को पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) पर भौतिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदक के आधार कार्ड का सत्यापन डिजिलाकर एप के माध्यम से ही होगा। अन्य सभी दस्तावेज भी डिजिलाकर से सत्यापित होंगे। इससे दस्तावेजों में गड़बड़ी या हेराफेरी जैसी समस्याओं से भी बचा जा सकेगा।

पहले कतार में लगकर होता था भौतिक सत्यापन

नई सुविधा लागू होने के पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए आनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदकों को दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करवाना पड़ता था। इसके लिए सब कामकाज छोड़कर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) जाना पड़ता था। वहां लंबी कतार में खड़े होकर एक-एक दस्तावेज का सत्यापन करवाना पड़ता था। इससे आवेदकों का अधिकांश समय व्यर्थ हो जाता था। कई बार आवेदकों का नंबर न आने पर दूसरे दिन फिर इसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। इसके लिए अपने साथ आवेदक को सभी ओरिजिनल दस्तावेज रखना पड़ते थे, जिनके गुमने, फटने, खराब होने का डर रहता था।

यह है डिजी लाकर सुविधा

डिजिलाकर भारतीय इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा डिजिटल इंडिया अभियान के तहत प्रदान की जाने वाली एक डिजिटलाइजेशन सर्विस है। मोबाइल में डिजिलाकर एप डाउनलोड कर सभी जरूरी दस्तावेज को इसमें सुरक्षित करके रख सकते हैं। इस तरह आपके सभी सरकारी दस्तावेज सरकार द्वारा आनलाइन वैरिफाइड होते हैं।

इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, मार्कशीट, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि दस्तावेज सेव किए जा सकते हैं। फिलहाल देश के चार एयरपोर्ट पर भी डिजियात्रा की सुविधा मुहैया हो रही है। इसमें बोर्डिंग के समय डिजिटल रूप से ही दस्तावेज का वैरिफिकेशन किया जाता है।

ऐसे करें उपयोग

डिजिलाकर खाता खोलने के लिए आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर से पंजीकरण करना होगा। आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आएगा। इस नंबर को डिजिलाकर खाता खोलने के लिए लाग-इन करने पर खाता खुल जाएगा। आधार नंबर डालकर डाक्यूमेंट अपलोड करने होंगे, जिनका वैरिफिकेशन होगा। इतना करने पर डिजिलाकर एप पर आपके सभी दस्तावेजों की वैरिफाइड कापी दिखेगी।

दस्तावेजों की डुप्लिकेसी रुकेगी

डिजिलाकर व्यवस्था अनिवार्य होने के बाद दस्तावेज की डुप्लिकेसी रुकेगी। अब तक लोग दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर आवेदन कर देते थे। डिजिलाकर व्यवस्था के बाद ओरिजनल दस्तावेज के आधार पर ही पासपोर्ट बनेगा क्योंकि ये दस्तावेज केंद्र सरकार द्वारा सत्यापित होंगे।

– शैलेंद्र खरे, चेयरमैन, ट्रेवल एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया एमपी

Related Articles

Back to top button