कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने युवा मोर्चा ने भरी हुंकार

मुंगेली। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार घोटाले की सरकार है, सत्ता में आने के लिए गंगाजल के झूठे कसम खाकर सरकार बनते ही सभी वादे पूरे करेंगे। उक्त बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा के विधानसभा नवमतदाता अभिनंदन व सम्मेलन में पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कही।
उन्होंने कहा आज पांच साल बीतने के बाद वादा पूरा नहीं हुआ,सत्ता में आते ही छत्तीसगढ़ के जनता को छलते रहे,घोटाले ही घोटाले पीएससी घोटाला, चारा घोटाला, गोबर घोटाला, चावल घोटाला, शराब घोटाला, कोयला घोटाला, वर्मी खाद घोटाला, बिजली बिल हाफ नहीं बिजली ही साफ, भूपेश सरकार के घोटालों की लंबी लिस्ट है। मंच में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,भाजपा के जिलाध्यक्ष शैलेष पाठक,पूर्व सांसद लखनलाल साहू,पूर्व विधायक चोवादास खांडेकर,विक्रम मोहले, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुज शर्मा ,गिरीश शुक्ला, उपकार चंद्राकर,रितेश मोहरे, राणाप्रताप सिंह,सुनील पाठक,शिवेंद्र सिंह,जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू,दुर्गा उमाशंकर साहू,जनपद अध्यक्ष रामफल साहू,नगरपालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह,शिवकुमार बंजारा, द्वारिका जायसवाल, शंकर सिंह रहे।भाजयुमो जिलाध्यक्ष तरुण खांडेकर ने नवमतदाता, कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए नवमतदाता सम्मेलन आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
उन्होंने युवाओं को प्रदेश् सरकार को उखाड़ फेंकने में जुट जाने की बात कही। पूर्व नेताप्रतिपक्ष कौशिक ने कहा भाजयुमो के इस कार्यक्रम में हजारों नए मतदाता 18-23 वर्ष के युवाओं ने स्वस्फूर्त उपस्थित होकर यह सिद्ध कर दिया कि इस बार भाजपा का सरकार बनना तय है। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पद्मश्री अनुज शर्मा ने अपने फिल्मी अंदाज में हजारों युवाओं को छत्तीसगढ़ी में गीत के माध्यम से मंत्रमुग्ध कर दिया।
उन्होंने भाजपा में जुड़ने का कारण भी बताते हुए कहा कि भाजपा का उद्देश्य राष्ट्र प्रथम है, भाजपा भारत के एकता,अखंडता व नवनिर्माण के लिए संकल्पित हैं। मुझे भी भाजपा में कार्य करने का सौभाग्य मिला हैं मुझे गर्व है। भाजपा के जिलाध्यक्ष पाटक ने सभी युवाओ को भाजपा के कमल छाप में प्रथम मतदान देश व प्रदेशहीत में करने अपील किया। सभा को पूर्व विधायक चोवादास खांडेकर,पूर्व सांसद लखनलाल साहू,भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश मोहरे,जिला प्रभारी शिवेंद्र सिंह,शीलू साहू,दुर्गा उमाशंकर साहू व समस्त अतिथियों ने सम्बोधित कर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने युवाओं के माध्यम से हुंकार भरी। कार्यक्रम में जिला महामंत्री अमितेश आर्य,माधव तिवारी, हरीशचंद्र यादव,अनुराग सिंह, सौरभ बाजपेयी, केशव साहू,हरिभजन सिंह, तरुण साहू, पंकज वर्मा,राजेंद्र साहू, संदीप साहू,रिंकू सिंह, करन सिंह,अरविंद राजपूत,घनश्याम यादव,राजेश्वर टण्डन,संदीप सिंह,धनराज सिंह,श्रीहरि सिंह,शेषनारायण मोहले, सहित बड़ी संख्या युवा व भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।