ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

भूस्खलन से बंद सड़कों ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल

गोपेश्वर। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन ने स्थानीय निवासियों की जिन्दगी को कई तरह से प्रभावित किया है। एक तरफ बाढ़ और भूस्खलन से घर के टूटने या जान जाने का खतरा है, तो दूसरी तरफ बंद सड़कों की वजह से अनिवार्य कारणों के भी जाना मुश्किल हो गया है। खास तौर पर अगर मरीजों को अस्पताल पहुंचाना हो, तो इनके पास मीलों पैदल चलने और जोखिम उठाने के सिवा कोई दूसरा चारा नहीं बचता। ऐसा ही एक इलाका है निजमुला घाटी, जहां के दूरस्थ गांव से मीलों पैदल चलकर मरीज को चिकित्सालय लाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

घरों में कैद रहने को मजबूर

वैसे तो उत्तरांचल के ग्रामीण टूटे पैदल रास्तों और उफनते नदी-नालों से गुजरते हुए रोजाना खतरों से खेलते हैं। लेकिन निजमुला घाटी के लोगों को एक बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, इस घाटी को जोड़ने वाला बिरही निजमुला मोटर मार्ग कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से तीन दिनों से बंद है। जगह-जगह भारी मलबा आने से मोटर मार्ग पर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। इस वजह से इस क्षेत्र की 15 हजार से अधिक की जनसंख्या घरों में ही कैद होकर रह गई है।

पालकी बनाकर पहुंचाया अस्पताल

गाड़ी गांव की रजनी देवी जंगल गई थी, इस दौरान वह गंभीर रुप से चोटिल हो गई। वहीं गांव की ही जेठूली देवी भी कई दिनों से बीमार चल रही थी। तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार को ग्रामीणों ने डंडी कंडी की पालकी बनाकर महिलाओं को सात किमी पैदल चलकर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचाया, जहां दोनों महिलाओं का उपचार किया जा रहा है।

13 अगस्त से क्षतिग्रस्त है सड़क मार्ग

गाड़ी गांव के ग्रामीण सुरेंद्र सिंह गडिया ने बताया कि 13 अगस्त की रात्रि को भारी वर्षा के चलते निजमुला घाटी के गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी वजह से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शासन प्रशासन को सड़क मार्ग को खोले जाने के लिए लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया था, बावजूद इसके तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सड़क मार्ग ठीक नहीं हो पाया है। इस वजह से गांव के ग्रामीण घरों में ही कैद होकर रह गए हैं।

Related Articles

Back to top button