ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

जनसंपर्क विभाग की पांच दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी पुलिस ग्राउण्ड बिलासपुर में

बिलासपुर। शहर के पुलिस परेड मैदान में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी पांच दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ आज संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के तुरंत बाद किया। प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए संसदीय सचिव श्रीमती सिंह नेे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने साढ़े चार साल में जो अभिनव कार्य किये हैं वह इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के साढ़े चार साल की प्रमुख उपलब्धियों को छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए बताई गई है। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मिलेट मिशन, बिजली बिल हाफ योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, बेहतर हो रहा शहरी जीवन आदि की उपलब्धियों को खूबसूरत तरीके से प्रदर्शित किया गया है। एलईडी के जरिए योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन भी किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं से संबंधित बुकलेट और प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है। ये प्रदर्शनी 15 अगस्त से 19 अगस्त तक खुली रहेगी।

विभागीय स्टॉल में प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान संसदीय सचिव श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया गया है। पहली बार लग रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़िया लोगों के स्वाभिमान को बढ़ावा मिल रहा है। यह प्रदर्शनी सरकार द्वारा साढ़े 4 वर्षों में किसानों, मजदूरों, बेरोजगार युवाओं के लिये किये गये कार्यों को जीवंत रूप से दर्शा रही है।

शुभारंभ अवसर पर महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, छ.ग. पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभयनारायण राय, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, विजय केशरवानी, कमिश्नर केडी कुंजाम, आइजी आनंद छाबड़ा, कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, एडीएम आर.ए. कुरूवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button