मुख्य समाचार
मुरैना पुलिस अधीक्षक ने 17 टीआई को किया अलग-अलग थानों में पदस्थ।
मुरैना : पुलिस अधीक्षक ने 17 थाना प्रभारियों को किया पदस्थ, पुलिस लाइन से 13 निरीक्षकों को दिये थानों के प्रभार, स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के पश्चात सूची कर दी जारी, बानमौर टीआई वीरेश कुशवाह को सिविल लाइन, स्टेशन रोड़ टीआई रविन्द्र कुमार को चिन्नोनी, दिमनी टीआई मंगल सिंह पपोला को बानमौर तथा नूराबाद टीआई भूमिका दुबे को भेजा पुलिस लाइन, जिले में आये तेज तर्रार टीआई सुनील खेमरिया को कोतवाली, राजकुमारी परमार को स्टेशन रोड, अनिल भदौरिया को दिमनी, आलोक सिंह परिहार को जौरा, अमित भदौरिया को अम्बाह, सोनपाल तोमर को कैलारस, मलखान चौहान को नूराबाद किया पदस्थ, पुलिस लाइन से ओपी रावत को पोरसा, दर्शनलाल शुक्ला को सरायछौला, शशिकुमार जाटव को सबलगढ़, रामनरेश यादव को पहाडग़ढ़, डिम्पल मौर्य को महिला थाना, जितेन्द्र दौहरे को रिठौरा भेजा गया, पुलिस मुख्यालय से कुछ दिवस पूर्व जिले के 11 निरीक्षकों को बाहर भेजा था, जिले में भी की थी 11 टीआई की पदस्थापना। मुरैना : पुलिस अधीक्षक ने 17 थाना प्रभारियों को किया पदस्थ, पुलिस लाइन से 13 निरीक्षकों को दिये थानों के प्रभार, स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के पश्चात सूची कर दी जारी, बानमौर टीआई वीरेश कुशवाह को सिविल लाइन, स्टेशन रोड़ टीआई रविन्द्र कुमार को चिन्नोनी, दिमनी टीआई मंगल सिंह पपोला को बानमौर तथा नूराबाद टीआई भूमिका दुबे को भेजा पुलिस लाइन, जिले में आये तेज तर्रार टीआई सुनील खेमरिया को कोतवाली, राजकुमारी परमार को स्टेशन रोड, अनिल भदौरिया को दिमनी, आलोक सिंह परिहार को जौरा, अमित भदौरिया को अम्बाह, सोनपाल तोमर को कैलारस, मलखान चौहान को नूराबाद किया पदस्थ, पुलिस लाइन से ओपी रावत को पोरसा, दर्शनलाल शुक्ला को सरायछौला, शशिकुमार जाटव को सबलगढ़, रामनरेश यादव को पहाडग़ढ़, डिम्पल मौर्य को महिला थाना, जितेन्द्र दौहरे को रिठौरा भेजा गया, पुलिस मुख्यालय से कुछ दिवस पूर्व जिले के 11 निरीक्षकों को बाहर भेजा था, जिले में भी की थी 11 टीआई की पदस्थापना।
