मुख्य समाचार
अखिल माहेश्वरी के सफल नेतृत्व में एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर एस.ए.एफ.ग्राउंड पर वृक्षारोपण किया गया।
( दिनेश सिंह सिकरवार ) जौरा, मुरैना। अखिल माहेश्वरी अध्यक्ष नगर परिषद जौरा के सफ़ल नेतृत्व में नगर परिषद का एक वर्ष पूर्ण होने पर एस.ए.एफ.ग्राउंड में में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम से जुड़े सभी प्रबंध ऋषिकेश त्यागी मुख्य नगर पालिका जौरा द्वारा किए गए। इन वृक्षों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी ऋषिकेश त्यागी ने ली। इस मौके पर अध्यक्ष माहेश्वरी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को संकल्प दिलाया। वृक्षारोपण किए सभी पौधों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु ट्री गार्ड भी लगाए गए। इस अवसर पर पार्षदगण सुनील शर्मा, विनोद बंटी रावत, विनोद शर्मा,(बबलू,) पंजाब जाटव, क़दम सिंह कुशवाहा, बीरबल जाटव, बनवारीलाल डागौर, शिवदयाल गौर,नरेश प्रजापति, सुरक्षा दामोदर जाटव, , डॉ रविन्द्र त्यागी,संगीता अनिल वर्मा ,शायरा इस्ताक खान तथा भाजपा विधानसभा प्रभारी डॉ आशाराम कुशवाहा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ जगदीश शुक्ला , एडवोकेट अरविंद पाराशर मंडल विधायक प्रतिनिधि राजकुमार गर्ग, आशीष गर्ग सोनू आजाद अध्यक्ष पंकज गुप्ता, ब्लाक भाजपा महामंत्री सत्येन्द्र सिंह सिकरवार, डॉ जगदीश शर्मा, दिनेश सिंह सिकरवार, विमल शर्मा,अजय गौर, नगर परिषद के अन्य अधिकारियों में दिनेश शर्मा,अजय शर्मा टिन्ना,आदि नागरिकगण उपस्थित रहे।
