मुख्य समाचार
मुरैना पुलिस ने 18 अबैध हथियार के साथ 06 लोगों को किया गिरफ्तार। सायबर शैल की रही अहम भूमिका।
मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव को शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु अवैध हथियारों की तस्करी करने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित गया था उक्त आदेश के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द ठाकुर के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली मुरैना एवं सायबर सेल व स्टेशन रोड थाना प्रभारी द्वारा सायबर सेल मुरैना की मुखबिरी पर से दिनांक 11.08.2023 को थाना स्टेशन रोड मुरैना ने सायबर सेल की सूचना पर से 03 आरोपीगण को अम्बाह बाय पास रोड जेबरखेडा मोड़ के पास से एक स्कूटी से जा रहे तीन आरोपीगण को पकड़ा जिनके कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल, दो 32 बोर के जिन्दा राउण्ड एक अधिया 315 बोर 04 कट्टा 315 बोर एवं 06 जिन्दा राऊण्ड 315 बोर के मय सफेद रंग की स्कूटी जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 411/2023 धारा 25-27 आर्म्स एक्ट 188 ताहि का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया है इसी तारतम्य मे दिनांक 12.08.2023 को थाना कोतवाली मुरैना क्षेत्र में नाका बंदी कर मुखबिर की सूचना पर से अम्बाह बाय पास रोड यादव ढाबा के पास से हथियारों की तस्करी करते हुये तीन आरोपीगण को मय एक सिफ्ट डिजायर कार क्रमांक डीएल 13सीए5877 को व 09 कट्टा 315 बोर एक 32 बोर की पिस्टल, एक 315 बोर की अधिया एक 12 बोर का कट्टा तथा 315 बोर के 07 जिन्दा राऊण्ड एक 32 बोर का जिन्दा राऊण्ड एक 12 बोर का जिन्दा राऊण्ड मौके पर जप्त किया गया तथा आरोपीगण के विरुद्ध थाना कोतवाली मुरैना में अपराध क्रमांक 815/2023 धारा 25-27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया है। जप्त मशरूका 1. कुल 13 देशी कट्टे 315 बोर मय 13 राउण्ड जिंदा 315 बोर 2. 2 पिस्टल 32 बोर की मय 3 राउण्ड जिंदा 32 वोर के 3. 2 अधिया 315 बोर की 4. 1 कहा 12 वौर का मय 01 राउण्ड जिंदा 12 बोर के उल्लेखनीय भूमिका- सायवर सेल उक्त कार्यवाही में सायवर सेल प्रभारी अभिषेक जादौन, उनि विवेक शर्मा, सूवेदार रोहित यादव, एचसी 456 सुदेश, आरक्षक प्रशांत, रामकिशन, कुलदीप, राहुल, शेलेन्द्र, रवि, विष्णु माई, सुनील बंसल थाना यातायात की अहिम भूमिका रही है। थाना कोतवाली उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी इंचार्ज कोतवाली वाल कुमार प्र आ. अनिल दोहरे प्र.आर. सत्यवीर सिंह, आर.612 शिवप्रताप आरक्षक अवधेश सिंह, आर.07 रविन्द्र कुमार आ.24 सत्यम, आर. 152 श्यामबिहारी शर्मा की अहिम भूमिका रही है । थाना स्टेशन रोड- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इंचार्ज कोतवाली रविन्द्र कुमार, उनि मनोज यादव, प्र आ. सुनील जयसवाल, प्र आ. गोविन्द त्रिपाठी, आ. वृजेन्द्र पाराशर, आ. सतीश जाट, आ.आराफात खान, आ. संजीव अटल, आ. मीरेन्द्र, आ. कपिल, आ. विश्वजीत आ पवन की अहिम भूमिका रही है।
