ब्रेकिंग
गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,...
देश

रतलाम में सिर तन से जुदा का नारा लगाने वालों पर एफआइआर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली युवती गिरफ्तार

रतलाम। रतलाम पुलिस ने बुधवार रात चौकी के सामने प्रदर्शन कर सिर तन से जुदा के नारे लगाने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। वीडियो व फोटो ग्राफ के माध्यम से आरोपितों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया है। युवती का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है।

रतलाम में इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद विवाद

उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को एक युवती ने इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इसकी खबर फैलने से मुस्लिम समाज के लोगों में रोष फेल गया था। बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग बुधवार रात करीब 10 बजे हाट रोड़ स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचे और एफआइआर दर्ज करने की मांग की थी। कुछ ही देर में वहां भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने पोस्ट करने वाली लड़की को गिरफ्तार करने तथा उसका मकान तोड़ने की मांग को लेकर चौकी का घेराव कर दिया। वहां जमा भीड़ सिर तन से जुदा के नारे लगाने लगी।

सड़क पर बैठकर सिर तन से जुदा के नारे लगाने लगे

लोगों की मांग थी कि जिसने आपत्तिजनक पोस्ट की है उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया जाए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा रही है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच कुछ युवकों ने वहां सर तन से जुदा के नारे लगाना शुरू कर दिए थे तथा सड़क पर बैठकर धरना देखते हुए जाम लगा दिया था।

देर रात करीब 12 बजे खत्म हुआ प्रदर्शन

रतलाम शहर काजी अहमद अली, समाजसेवी इमरान खोकर, पार्षद वसीम अली आदि ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वो धरना देकर नारेबाजी करते रहे। रात करीब 12:15 बजे इमरान खोखर ने एफआईआर कापी दिखाते हुए उसे पढ़कर सुनाया इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।

एसपी बोले- प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाई

रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button