मुख्य समाचार
तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर स्कूल से पढ़ाकर घर लौट रहे तीन शिक्षकों की मौत।
मुरैना में स्कूल से पढ़ा कर घर लौट रहे बाइक सवार 3 शिक्षकों का हुआ एक्सीडेंट, कार ने मारी बाइक को टक्कर तीनो शिक्षकों की मौके पर हुई मौत, अतिथि शिक्षक कृष्ण बिहारी और शिव कुमार तोमर एवं शिक्षक दीनदयाल त्यागी तीनों की हुई मौत, नगरा थाना इलाके के ओरेठी गांव के पास की घटना शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल राजोधा गांव से लौट रहे थे तीनों शिक्षक।
