उज्जैन में खुलेगा महाकाल लोक थाना गृहमंत्री नरोत्तम ने की घोषणा कमल नाथ की धार्मिक चौपाल पर कसा तंज

भोपाल। उज्जैन में महाकाल लोक की स्थापना के बाद से ही बाबा महाकाल की इस नगरी में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बढ़ गया है। देश से ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु उज्जैन नगरी में बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती तादाद को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश शासन के गृह विभाग ने यहां महाकाल लोक के नाम से अलग पुलिस थाना बनाने का फैसला किया है। इसके लिए अलग से फोर्स भी तैनात किया जाएगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उज्जैन में बड़ी संख्या में देश-विदेश से प्रतिदिन दर्शनार्थी आते हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया है।
कमल नाथ पर कसा तंज
भाषायी मर्यादा को लेकर किया पलटवार
कमल नाथ के शिवराज की भाषा पर दिए बयान पर भी नरोत्तम ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आप देखें कि भाषा का ज्ञान वो दे रहे, जो किसी को आइटम कहते हैं। कोई टंच माल कहता है। वो लोग भाषा का ज्ञान दे रहे हैं। इनके चचाजान को इनके एक नेता गालियां देते हैं। वो भाषा का ज्ञान दे रहे हैं। यह भी लोकतंत्र की अजीब खूबसूरती है।
दिग्विजय को भी दिया जवाब
पुलिस अलर्ट मोड पर
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह त्योहारों का महीना है। त्योहारों को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। खंडवा में स्थिति पुरी तरह से नियंत्रण में है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।