दिल्ली-एनसीआर में हिली धरती 5.8 तीव्रता का भूकंप घरों के बाहर निकले लोग

दिल्ली-एनसीआर में रात साढ़े नौ बजे के करीब भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं। दिल्ली के आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी लोगों ने इसे महसूस किया। ये झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए। अभी तक किसी तरह के जान-माल की हानि की जानकारी नहीं मिली है। मामले में और जानकारी की प्रतीक्षा है। मिली जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के केन्द्र अफगानिस्तान में था, और इसकी तीव्रता 5.8 थी।
क्यों आते हैं भूकंप?
भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक, धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ाती हैं या एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर होती जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है। इसी वजह से भूकंप आते हैं। बता दें कि हिमालय का इलाका भूकंप के मुख्य जोन में आता है। इसकी वजह ये है कि हिमालयन प्लेट, तिब्बती प्लेट से टकरा रही है और इसलिए इस इलाके में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं।