मुख्य समाचार
मुरैना दबंगों ने महिला की जमीन पर किया कब्जा 30 साल से न्याय के लिए भटक रही है महिला।
मुरैना: दबंगों ने किया महिला की 10 बीघा 10 बीसे ज़मीन पर कब्जा 1991 में महिला के पति की बागचीनी थाने में पुलिस कस्टडी में शिवकुमार यादव द्वारा पिटाई करने से मौत हो गई समस्त सिकरवार समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर आग लगा दी थी उस समय के तत्कालीन कलेक्टर ने मृतक सीताराम की पत्नी गुड्डी सिकरवार को चतुर्थ श्रेणी शायकीय नौकरी व 10 बीघा जमीन10 बीसे ज़मीन दी जो आज दिनांक तक महिला को नही मिली दबंगो ने जमीन पर कब्जा कर लिया शासन ने तो जमीन दी थी महिला 30 साल से अनेकों बार कलेक्टर चंबल कमिश्नर को आवेदन दे चुकी है महिला के एक लोते बेटे की कैंसर से मौत हो गई उसकी चार छोटी छोटी बच्चियों की जबाबदारी भी महिला पर ही है महिला केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के गांव ओरेटी की बेटी है महिला की ससुराल भेदपुरा पोस्ट गलेथा तेहसील जौरा थाना बागचीनी है
