हरियाणा के नूंह में दो गुटों में हिंसक झड़प 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक

हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। स्थिति तनावपूर्ण है और प्रशासन ने इस पर काबू पाने के लिए कई जिलों से पुलिस फोर्स मंगाई है। वहीं अफवाहों से बचने के लिए प्रशासन ने 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम से कई गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नूंह में नलहड शिव मंदिर गए हुए थे। यात्रा जैसे ही शिव मंदिर के पास पहुंची, उसी दौरान पथराव किया गया। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के जय श्रीराम की जयकार करते ही मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध करने लगे। उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके और कई गाड़ियों में आग लगा दी। वहीं, नलहड़ शिव मंदिर में करीब 5000 लोग अभी भी फंसे हुए हैं।
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
ब्रजमंडल यात्रा गुरुग्राम से शुरू हुई थी और नूंह जा रही थी। इसमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। यात्रा नूंह के नलहड़ मंदिर पहुंची ही थी कि उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके और पथराव शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू पाने की कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए फायरिंग भी की। फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है। फायरिंग में होमगार्ड के एक जवान की मौत की सूचना है। वहीं पत्थरबाजी में कई घायल हुए हैं। इसके अलावा भीड़ ने कई गाड़ियों में भी आग लगा दी।
कई इलाकों में फैली हिंसा
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है और और कई जगहों से छिटपुट घटनाओं की खबरें आ रही हैं। नूंह के नगीना कस्बे में उपद्रवियों ने एक आयल मिल में आग लगा दी। वहीं, गांव सिगार में हिंदू परिवार के लोगों पर पथराव किये जाने की सूचना है। ये उपद्रव सोहना तक पहुंच गया है। वहां भी उपद्रवियों ने एक गाड़ी में आग लगा दी।