ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

MP में अनोखी कावड़ यात्रा नदी में तैरकर भीमकुंड मंदिर में जल लेकर पहुंचे कावड़िये

खंडवा। सावन मास हो और कावड़ यात्रा न देखी हो ऐसा असंभव-सा है। कांधे पर कावड़ रखकर दिन भर शहर के मुख्य मार्गों से कावड़िये गुजरते हैं लेकिन यह कावड़ यात्रा एक तरह से अनोखी है। यह इसलिए कि कावड़िये पैदल चलकर नहीं तैरकर भीमकुंड मंदिर में नर्मदा, गंगा, व्यास सहित हिमालय की नदियों का जल लेकर पहुंचे। करीब एक किमी आबना नदी में तैरकर कावड़ियों ने भगवान का अभिषेक किया है।

शहर के गणगौर घाट पर तैराकी करने आने वाले ग्रुप ने यह अनोखी पहल की है। रोज गणगौर घाट पर तैराकी करने आने वाले लहरों के राजा ग्रुप में शामिल बच्चे, महिलाएं और पुरुष कावड़ लेकर पहुंचे। प्लास्टिक के पात्र में नर्मदा, गंगा, व्यास सहित हिमालय से निकलने वाली नदियों का जल भरा हुआ था। इसके बाद एक-एक कर सभी आबना नदी में उतर गए। इसके साथ ही बोल बम के जयकारे लगाते हुए शुरू हो गई अनोखी कावड़ यात्रा। कावड़ को लेकर तैरते हुए करीब 45 से अधिक कावड़िए महादेवगढ़ मंदिर पहुंचे। इस दौरान मंदिर के बाहर जमा कावड़ियों ने जय महाकाल और बोल बम के जयकारे लगाए। लहरों के राजा ग्रुप के राजकुमार सिसोदिया ने बताया कि वे अपने इस ग्रुप के सदस्यों के साथ काफी समय से गणगौर घाट पर तैराकी कर रहे हैं। सावन माह में भगवान शिव को जल चढाने का विशेष महत्व होता है। इसलिए सभी ने मिलकर यह प्रयास किया और पानी में कावड़ यात्रा निकाली। कावड़िये संजय शर्मा का कहना है कि इस अनोखी कावड़ यात्रा को लेकर सभी में उत्साह रहा। बच्चों से लेकर महिला, युवक और पुरुष सभी तैरकर भीमकुंड पहुंचे। इस यात्रा में लहरों के राजा ग्रुप के सदस्य अरविंदर सचदेव, रणजीत जागिडं, अनिल रघुवंशी, रोहित बाथम, पंकज पांडे, रविश मोर्य, करण सिसोदिया,प्रकश पटेल, पवन नायक, भूपेंद्र बारंगे, नितिन चौरसिया, मन्नान रंगवाला (ताऊ), युसुफ राजा, बबन गंगराड़े, रूपाली गगंराडे, मनीष गुप्ता, राजेश सिकलिगर, राजेश पटेल, पवन नायक, कोहोजिम अली, भरत जगताप, अमित पसारी, हेमंत मुंदड़ा, अभिषेक जायसवाल, गजेंद्र मालवे, क्रिष मालवे, संजीव सोनी, प्राची सोनी, राजेश माणिक, जितेंद्र दुबे , आरव दुबे, रितिक सावनेर, आनंद आव्हाड़, मनीष गुप्ता, वेदांत गुप्ता, सुनील जायसवाल, लता सिसोदिया, कान्ह पांडे, हीर सचदेव, रीत सचदेव, संस्कृति चौहान, लक्की डेंडवाल, विनोद मेहना, दीपक प्रजापति सति अन्य शामिल हुए।

इससे पहले भी हुए अनोखे आयोजन

पानी में तैरकर कावड़ यात्रा निकालने से पहले लहरों के राजा ग्रुप ने योग दिवस के अवसर पर पानी में रहकर योग किया। इससे पहले पानी में तैरकर तिरंगा यात्रा निकाली थी। इसे काफी सराहा गया था। विदित हो कि गणगौर घाट पर तैराकी करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां आने वाले लोगों में उत्साह है।

Related Articles

Back to top button