मुख्य समाचार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कर्मियों को दी सौगात ।
मध्य प्रदेश पुलिस कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक निर्णय 1. सभी पुलिस थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता प्रतिमाह दिया जायेगा । 2. पुलिसकर्मियों का पौष्टिक आहार भत्ता 1000 रूपए प्रतिमाह किया जायेगा । 3. आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक का वर्दी भत्ता प्रतिवर्ष 5 हजार रूपए किया जायेगा। 4. राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को वेतनमान का पंचम स्तर दिया जायेगा । 5. भोजन भत्ता की दर 100 रूपए प्रतिदिन की जायेगी। 6. 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का निःशुल्क मेडिकल चेकअप किया जायेगा। 7. सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जायेगा। 8. पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नये आवास बनाये जायेंगे।
