देश
राहुल गांधी ने मलप्पुरम के विश्वंभरा मंदिर में पूजा अर्चना, ‘कथकली’ का भी देखा प्रदर्शन

मलप्पुरम (केरल)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल दौरे पर हैं। अपनी केरल यात्रा के दौरान राहुल ने कोट्टाकल के विश्वंभरा मंदिर में पूजा-अर्चना की। गांधी ने कोट्टक्कल के आर्य वैद्य शाला में पीएसवी नाट्यसंघम में ‘कथकली’ (एक पारंपरिक नृत्य शैली) का प्रदर्शन भी देखा।
केरल के वायनाड जिले से ही राहुल गांधी पूर्व सांसद हैं। ‘मोदी’ उपनाम मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उन्हें संसद से सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।