मुख्य समाचार
मुरैना एस ए एफ के खंडर क्वार्टर बने शराब व अय्याशी का अड्डा।
मुरैना गांधी कालोनी के पास एस ए एफ के खंडर पडे क्वाटर इन दिनों शराव व अयाशी के अड्डे बन गये है। जिससे गांघा कालोनी व आसपास के संभ्रात रहवासी परेशान है। मिली जानकारी के अनुसार एस ए एफ के खाली व खंडर क्वाटर पडे जहां पर शायं ढलते है असमाजिक तत्बों को जमघट शुरू हो जाता है और देर रात तक शराव व शवाव का धंधा चलता है। जिससे आसपास के रहवासी परेशान है। वीआईपी रोड होने के कारण इस मार्ग से प्रशासन व पुलिस के अफसर भी गुजते है। पुलिस का इस ओर ध्यान नही है। पुलिस प्रशासन से इस ओर कार्यवाही की जनहित में अपेक्षा है।
