मुख्य समाचार
सड़क निर्माता कंपनी श्रीजी के दफ्तरों में सीबीआई का छापा, दफ्तर किये सील
कटनी, जबलपुर, भोपाल कार्यालय में छापे । मौके से भागे कंपनी के अधिकारी। अघोषित रूप से पार्टनर प्रदेश के कई आला अफसरों की बढ़ सकती है मुश्किलें, रेलवे लाइन पर बन रहे पुल में लाखो रुपए की फर्जीवाड़े की शिकायत पर हुई बड़ी कार्यवाही, रेल लाइन में बनने वाले ब्रिज में सौदेबाजी की शिकायत पर कार्यवाही, श्रीजी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रेल और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मिलकर किया फर्जीवाड़ा, सीबीआई के दिल्ली मुख्यालय में हुई थी शिकायत। श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क निर्माण करती है और प्रदेश के आला अफसरों की मिली भगत से निर्माण कार्यों में घोटाले के लिए जानी जाती है। सतना-बेला मार्ग में भी जमकर हुआ है घोटाला। बिना काम के करोड़ो का हुआ है भुगतान।
