नाला पार करने के दौरान बाइक समेत बहा युवक तैरना जानता था इसलिए बच गई जान वीडियो वायरल

भिलाई। छत्तीसगढ़ के कुम्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम सुरजीडीह के पास उफनते जंजगिरी नाला को पार करने के दौरान एक युवक बाइक समेत बह गया। युवक कुछ दूर तक बहते हुए चला गया। लेकिन गनीमत की बात रही कि उस युवक को तैरना आता था। तैरना आने के कारण उस युवक की की जान बच गई। हालांकि उसकी बाइक नाले में ही डूबी हुई है। जिसे अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। युवक के नाले में बहने का यह वीडियो काफी तेजी से प्रसारित हो रहा है।
जानकारी के अनुसार उक्त वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। जिसमें एक युवक बाइक लेकर उफनते नाले को पार करने का प्रयास कर रहा था। पानी का बहाव तेज होने के कारण वो नाले के बीच में ही फंस गया। उसने काफी कोशिश की कि वो बाइक को वापस घुमाकर नाले से बाहर निकल जाए लेकिन, वो सफल नहीं हो सका। पानी के तेज बहाव में वो बाइक समेत नाले में बह गया। बाइक से अलग होने के बाद वो कुछ दूर तक पानी में बहते हुए आगे गया और तैरकर नाले से बाहर निकला। वीडियो में नजर आ रहे युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा है कि वो ग्राम सुरजीडीह का ही रहने वाला है। हालांकि अभी भी उसकी बाइक नाले में ही में डूबी हुई है। जिसे बाहर नहीं निकाला जा सका है। ये एक तरह की लापरवाही ही है। यदि युवक को तैरना नहीं आता तो गंभीर घटना हो सकती थी। जबकि प्रशासन भी लोगों से अपील कर रहा है कि बारिश में उफनते नदी नालों को पार करने का प्रयास न करें। ऐसा करने से किसी की जान जा सकती है। इसके बाद भी लोग ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं।