मुख्य समाचार
मुरैना: रफ़्तार का कहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर महिला की मौत।
मुरैना में बाइक सवार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे महिला की मौके पर मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम अंबाह बायपास पर हुआ। 25 वर्षीय महिला ग्वालियर के मुरार क्षेत्र के घिरौगी गांव की रहने वाली थी। वह भाई के साथ बाइक से मुरैना बाजार करने आ रही थी।
